दरौंदा (सीवान) : दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज-दरौंदा पथ पर उजाय गांव के पास सड़क पार करने के दौरान एक जीप ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
युवक की पहचान उजाय निवासी हीरा प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद जीप को लेकर भाग रहे चालक लोपर गांव निवासी रोशन साह के पुत्र मनोज साह को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चालक महाराजगंज थाना क्षेत्र का निवासी है.
वाहन महाराजगंज निवासी फेंकू मियां की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची दरौंदा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पुलिस संरक्षण में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जीप का नंबर बीआर 14 टी 9173 है.