जिला प्रशासन पर नहीं भरोसा, बोले रघुनाथपुर विधायकन्याय के लिए सदन से सड़क तक लड़ाई लडे़गी बीजेपीफोटो:- 08 रघुनाथपुर विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर.सीवान . प्रवास से लौटने के बाद रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने बुधवार को बीजेपी नेता स्व श्रीकांत भारतीय के परिजनों से मिल कर अपनी संवेदना व्यक्त की. आइबी में पत्रकारों से एक भेंट में उन्होंने कहा कि हत्याकांड जांच के संबंध में उन्हें जिला प्रशासन पर विश्वास नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जितनी भी राजनीतिक हत्याएं हुईं, उनमें से 95 प्रतिशत मामलों में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल रही है.उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता शीघ्र मुख्यमंत्री से मिल कर मामले की जांच सीबीआइ से कराने की करेंगे. उसके बाद बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक इस हत्याकांड के विरुद्ध आंदोलन करेगी. वैसे बीजेपी ने सात दिनों का समय जिला प्रशासन को दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ माह से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. सीवान पुन: जंगलराज की ओर जा रहा है. आये दिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकतर अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी शीघ्र अपना कार्यक्रम तय कर क्रमबद्ध आंदोलन शुरू करेगी. वहीं बीजेपी नेता स्व. भारतीय के परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा देने की मांग विधायक ने राज्य सरकार से की.
BREAKING NEWS
हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच : विधायक
जिला प्रशासन पर नहीं भरोसा, बोले रघुनाथपुर विधायकन्याय के लिए सदन से सड़क तक लड़ाई लडे़गी बीजेपीफोटो:- 08 रघुनाथपुर विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर.सीवान . प्रवास से लौटने के बाद रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने बुधवार को बीजेपी नेता स्व श्रीकांत भारतीय के परिजनों से मिल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement