22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैडेटों को दी गयी फौजी हथियार चलाने की जानकारी

कैंपस पेज के लिएफोटो-11-शिविर में शामिल कैडेटगुठनी (सीवान).शनिवार को लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी के शिविर में कैडेटों को फौजी हथियार चलाने तथा दुश्मनों के बैंकर नष्ट करने की प्रशिक्षकों ने जानकारी दी. शिविर में 99 छात्र भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षकांे ने दुश्मनों के बैंकर नष्ट करने, नक्शे […]

कैंपस पेज के लिएफोटो-11-शिविर में शामिल कैडेटगुठनी (सीवान).शनिवार को लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी के शिविर में कैडेटों को फौजी हथियार चलाने तथा दुश्मनों के बैंकर नष्ट करने की प्रशिक्षकों ने जानकारी दी. शिविर में 99 छात्र भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षकांे ने दुश्मनों के बैंकर नष्ट करने, नक्शे के आधार पर आगे की रणनीति, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड के संबंध में प्रमुख रूप से जानकारी दी गयी. इसके साथ ही प्रशिक्षक के रूप मंे आये सात बिहार बटालियन के सूबेदार मनोज नारायण व स्थानीय प्रशिक्षक संतोष कुमार ने छात्र -छात्राओं में देशप्रेम की भावना भरने तथा स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी. इस दौरान कैडेटों ने कैंपस की सफाई भी की. सूबेदार मनोज नारायण ने सैन्य सुरक्षा,फौजी हथियार, दुश्मन पर आक्रमण,आपात स्थिति में निबटने समेत अन्य जानकारी दी. प्रशिक्षण में छात्रा प्रिया तिवारी,प्रीति सिंह,स्वीटी सिंह,अफसाना खातून,ज्योति कुमारी,नेहा कुमारी,निधि कुमारी,शिखा कु मारी,अनीता कुमारी,गुडि़या कुमारी तथा छात्रों में आकाश,शुभम,राजकुमार,अमर्त्य सेन,हृरिकेश,राजीव,राकेश,राजा,सत्यप्रकाश सहित अन्य छात्र शामिल रहे.विद्यालय के प्रधानाचार्य महंत प्रसाद ने बताया कि पहली बार एनसीसी में छात्राएं शामिल की गयी हैं. यह अच्छी शुरुआत है. छात्रों में राष्ट्रहित की भावना भरने व सैन्य जानकारी देने में ये शिविर सफल साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें