17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 को होगा एक दिवसीय क्रिकेट मैच

गोरेयाकोठी . प्रखंड मुख्यालय में क्रिकेट प्रेमियों की एक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 22 नवंबर को एक दिवसीय केके सद्भावना वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. कार्यक्रम नारायण महाविद्यालय के खेल मैदान में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद देवेशकांत सिंह होंगे. इस मौके पर राजन सिंह, बबलू […]

गोरेयाकोठी . प्रखंड मुख्यालय में क्रिकेट प्रेमियों की एक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 22 नवंबर को एक दिवसीय केके सद्भावना वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. कार्यक्रम नारायण महाविद्यालय के खेल मैदान में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद देवेशकांत सिंह होंगे. इस मौके पर राजन सिंह, बबलू सिंह, प्रवीण यादव, धनंजय सिंह, गोलू कुमार, पिंटु कुमार,पप्पू कुमार,नीरज प्रसाद उपस्थित थे.कार्यकर्ताओं से मिलंेगे पूर्व सांसद सीवान . लकड़ी नबीगंज प्रखंड के गोपालपुर कोठी में आरजेडी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें संगठन की मजबूती व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के महाराजगंज अनुमंडल के सभी प्रखंडों में होनेवाले दौरे को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. मौके पर लवलीन चौधुर,सुरेंद्र पांडेय,ज्वाला प्रसाद,गांधी यादव, राजकिशोर यादव,श्रीकांत सिंह, शैलेश यादव, संजय कुशवाहा,राजदेव साह आदि उपस्थित थे.23 को मैरवा में होगा लोकस का सम्मेलनसीवान . 23 नवंबर को मैरवा में लोहार कल्याण समिति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष कमला शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में लोकस के प्रांतीय अध्यक्ष हरिशरण ठाकुर मुख्य रूप से भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रखंड कार्य समिति के चुनाव के अलावा संगठन को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने लोहार समाज के लोगों से अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लेकर कार्य क्रम को सफल बनाने का आग्रह किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें