24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षों से नहीं आया नहर में पानी

हसनपुरा : सूबे की सरकार एक तरफ किसानों की स्थिति सुधारने तथा सिंचाई के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. वहीं दूसरी ओर विभागीय पदाधिकारियों के उदासीन रवैये से गायघाट के मितवार गांव से होते हुए शेखपुरा पंचायत के निजामपुर तक जाने वाली नहर में विगत 10 वर्षों से पानी नहीं आ रहा है,जिससे […]

हसनपुरा : सूबे की सरकार एक तरफ किसानों की स्थिति सुधारने तथा सिंचाई के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. वहीं दूसरी ओर विभागीय पदाधिकारियों के उदासीन रवैये से गायघाट के मितवार गांव से होते हुए शेखपुरा पंचायत के निजामपुर तक जाने वाली नहर में विगत 10 वर्षों से पानी नहीं आ रहा है,जिससे किसानों में विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है.

मजबूरन किसान महंगे दाम पर डीजल स्वचालित मशीन से अपने खेतों की सिंचाई करने को विवश हैं. पानी नहीं आने से नहर में घास उग आयी हैं. यह नहर हथुआ कैनाल की है. किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था के लिए माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने जेसीबी से नहर की सफाई करायी,मगर नहर में पानी नहीं आ सका. स्थानीय ग्रामीण महावीर पाठक ,स्वामीनाथ पांडेय, नंद किशोर यादव, मुखिया संघ हसनपुरा के अध्यक्ष शमशाद अली खान, मंसूर खान सहित अन्य किसानों ने जिलाधिकारी से नहर में पानी मुहैया कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें