23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

531 गांवों में होगा डीडीटी का छिड़काव

सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक व डीडीटी छिड़काव के लिए टास्क फोर्स की बैठक सिविल सजर्न डॉ अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन ने कहा कि डीडीटी छिड़काव के द्वितीय चक्र में जिले के 531 गांवों में […]

सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक व डीडीटी छिड़काव के लिए टास्क फोर्स की बैठक सिविल सजर्न डॉ अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन ने कहा कि डीडीटी छिड़काव के द्वितीय चक्र में जिले के 531 गांवों में छिड़काव होगा. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा गया कि छिड़काव के पूर्व अपने-अपने प्रखंडों में शिविर प्रभारी का चयन क रें और पुराने उपकरणों को लौटा कर नये उपकरण को ले जायें. उन्होंने साथ ही आशा व ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाने की बात कही गयी.

उन्होंने कहा कि चयनित गांवों में सभी घरों में डीडीटी का छिड़काव करना है. इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में परिवार कल्याण व नियमित टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा की गयी और केयर इंडिया द्वारा बाल कुपोषण मुक्त बिहार की जानकारी दी गयी. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडे, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, केयर इंडिया डीपीओ कुसुम कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार सिंह,डॉ आरएन ओझा, डॉ सुबोध कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद, आलोक रंजन, विनोद कुमार सिंह, एम आलम, मनोहर प्रसाद, अंजनी, संजय कुमार, दिलीप मिश्र, यज्ञ शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें