नौतन : नौतन थाना क्षेत्र के मुरारपटी गांव के पश्चिम देवनचक जाने वाली सड़क से दो सौ गज अंदर चंवर में अपराधियों ने एक 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. आसपास के लोगों ने रविवार की दोपहर एक बजे गोली की आवाज सुनी. आवाज सुनकर लोग इधर-उधर तलाश कर रहे थे.
नौतन में यूपी के युवक की गोली मारकर हत्या
नौतन : नौतन थाना क्षेत्र के मुरारपटी गांव के पश्चिम देवनचक जाने वाली सड़क से दो सौ गज अंदर चंवर में अपराधियों ने एक 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. आसपास के लोगों ने रविवार की दोपहर एक बजे गोली की आवाज सुनी. आवाज सुनकर लोग इधर-उधर तलाश कर रहे थे. तभी […]
तभी चार में ग्रामीणों ने चवर में युवक का शव देखा. घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना को दिया. सेचना पाकर दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से आधर कार्ड और घटना स्थल पर पड़ा मोबाइल तथा पास में पड़ा एक देशी कट्टा बरामद किया.
मोबाइल और आधार कांड के आधार पर मृतक की पहचान उतर प्रदेश के देवरिया जिला स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के दास नरहिया गांव निवासी अमीन अली के पुत्र मुबारक हसन के रूप में हुई. पुलिस ने घटना की सूचना बनकटा थाना और उसके परिजनों को दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने ले जाने की तैयारी कर रही थी. मृतक के परिजन भी नहीं पहुंच सके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement