सीवान : पूरे राज्य में 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन विषय पर मानव शृंखला का आयोजन किया जाना है. यह राज्यव्यापी मानव शृंखला निर्माण सूबे के सभी जिले में होंगी.
Advertisement
19 जनवरी को बनेगी 348 किमी मानव शृंखला
सीवान : पूरे राज्य में 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन विषय पर मानव शृंखला का आयोजन किया जाना है. यह राज्यव्यापी मानव शृंखला निर्माण सूबे के सभी जिले में होंगी. जिले के मुख्य मार्ग दूसरे जिले से जुड़ेंगे. जिले के अंदर सब रूट में भी मानव शृंखला बनायी जायेगी. […]
जिले के मुख्य मार्ग दूसरे जिले से जुड़ेंगे. जिले के अंदर सब रूट में भी मानव शृंखला बनायी जायेगी. मुख्य सचिव बिहार के निदेशानुसार दिनांक 19 जनवरी को बनाये गये मानव शृंखला की दूरी सीवान में 348 किमी निर्धारित की गयी है. मानव शृंखला में निर्धारित मार्ग पर लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर खड़े रहेंगे. सुबह 10.30 बजे तक सभी प्रतिभागी निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहेंगे.
मानव शृंखला में सभी प्रतिभागी पटना को प्रस्थान स्थल मानते हुए सड़क की बायीं ओर कतारबद्ध होकर हाथ में हाथ पकड़ खड़े होंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जिला पदाधिकारी व पुलिस कप्तान को पत्र भेजकर तैयारी के संबंध में दिशा-निर्देश दिया है. गौरतलब हो कि मानव श्रृंखला का कार्य योजना एवं कार्यान्वयन की जवाबदेही संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की होगी.
विभिन्न विभागों के पदाधिकारी होंगे शामिल : इस मानव शृंखला में जिला स्तर के सभी विभागों के सभी सरकारी एवं संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्चत्तर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशादीदी, सेविका, सहायिका, छात्र-छात्राएं मानव श्रृंखला निर्माण में पूर्ण भागीदारी करेंगे. जीविका एवं मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना से जुड़े शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक ( तालीमी मरकज ) मानव श्रृंखला के लिए प्रचार-प्रसार में लगेंगे व भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
मानव शृंखला में नहीं शामिल होंगे एक से पांच कक्षा के बच्चे
19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में कक्षा एक से पांच के बच्चों को शामिल नहीं किया जायेगा. इस बात पर विशेष ध्यान रखे जाने की आवश्यकता है. कक्षा पांच से ऊपर के सभी छात्र-छात्राएं इसमें भाग लेंगे.
जनप्रतिनिधि निभायेंगे महत्वपूर्ण भूमिका
बनने वाली मानव श्रृंखला में जिले के सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में नेतृत्वकारी भूमिका में हो. इसके लिए आप अपने स्तर से उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे. 19 जनवरी को लगने वाली मानव श्रृंखला के थीम में फोक्सड बिंदु राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना ‘जल – जीवन – हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन’ पर भी केंद्रित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement