मैरवा : थाना क्षेत्र के एक गांव में में मंगलवार की सुबह महिला को डायन बताकर तथा निर्वस्त्र कर कुछ लोगों ने पिटायी की. यहां तक कि उसके बाल काट दिये गये. घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने अपाहिज पति के साथ थाने पहहुंचकर सुबह पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया है कि संतोष सिंह तथा उसके परिवार कई दिनों से अपनी परेशानी का ठीकरा मुझ पर फोड़ रहे थे.
Advertisement
डायन बताकर महिला के साथ की मारपीट
मैरवा : थाना क्षेत्र के एक गांव में में मंगलवार की सुबह महिला को डायन बताकर तथा निर्वस्त्र कर कुछ लोगों ने पिटायी की. यहां तक कि उसके बाल काट दिये गये. घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने अपाहिज पति के साथ थाने पहहुंचकर सुबह पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया है कि संतोष सिंह […]
इसी दौरान विभु सिंह नाम का आदमी जो ओझा भी कहलाता है, उसके इशारे पर रामावती देवी, विभु सिंह, ममता कुमारी, संतोष सिंह, जमुनी कुमारी, मिंटू देवी मंगलवार की सुबह पांच बजे नाहर पर स्थित मेरे घर आये. मुझे पकड़ कर मेरे बाल काट लिए तथा वस्त्र मेरे शरीर से निकाल कर फेंक दिया और मेरी पिटाई करने लगे.
इससे भी जी नहीं भरा तो मुझे घुमा घुमा कर मारने लगे. मैं नंगे ही भागकर 100 मीटर दूर जिला परिषद सदस्य के यहां जाकर अपनी जान बचायी. इस घटना को सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गये. परंतु उन दबंगों से कोई जाकर पूछने वाला नहीं था. पीड़ित महिला अपने अपाहिज पति को लेकर थाने पहुंची. पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से पूछा गया तो बताएं कि उस घटना की जांच पुलिस अभी कर रही है. वहीं जिला परिषद सदस्य उपेंद्र गौड़ ने बताया कि सोमवार की सुबह महिला जिस तरीके से आयी थी, वह बताने लायक नहीं है. इस घटना ने हमारे गांव को शर्मसार कर दिया है. इस मामले में पुलिस को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement