महाराजगंज : थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में टूट कर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से एक 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत सोमवार की रात हो गयी. मृतक की पहचान देवरिया गांव निवासी गुलाब गिरी के पुत्र वीरेंद्र गिरि के रूप में हुई हैं. बताया जाता है कि वीरेंद्र गिरी पेशे से हलवाई का काम करते थे, वह किसी के यहां शादी समारोह में खाना बनाकर देर रात घर लौट रहे थे.
Advertisement
बिजली के संपर्क में आने से अधेड़ की मौत
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में टूट कर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से एक 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत सोमवार की रात हो गयी. मृतक की पहचान देवरिया गांव निवासी गुलाब गिरी के पुत्र वीरेंद्र गिरि के रूप में हुई हैं. बताया जाता है कि वीरेंद्र गिरी पेशे से […]
साइकिल से घर लौटने के क्रम में गुलाब गिरि देवरिया अंसारी मोड़ के समीप पहुंचे थे कि पहले से टूटकर गिरे प्रवाहित हो रहे एलटी तार के संपर्क में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह टूटे तार को हटाया. मंगलवार की अहले सुबह आक्रोशित लोगों ने बसंतपुर-महाराजगंज मुख्य मार्ग को अंसारी मोड़ के समीप शव को रख जाम कर दिया.
इसके बाद बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क को घंटों बाधित रखा. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर महाराजगंज थाना के इंस्पेक्टर निरंजन कुमार चौरसिया, एसआइ अरुण कुमार, अंचल के सीओ राजेंद्र राम, एएसआइ कल्लू रजक के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
खाना खाने के बाद सो रहे थे बच्चे
सोमवार की रात्रि खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी अचानक सूचना मिली कि अंसारी मोड़ के समीप वीरेंद्र को बिजली की करेंट लग गयी हैं. वीरेंद्र के सबसे बड़े लड़के और पत्नी घटनास्थल पर भागकर पहुंचे तो देखा कि बिजली के झटके से उसकी मौत हो गयी हैं. बिजली से मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गयी. किसी तरह लोगों ने ट्रांसफॉर्मर के पास से बिजली को बंद किया. इसके बाद शव को बिजली के तार से अलग किया.
पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक की पत्नी मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं मृतक की चार छोटी लड़कियां रेखा कुमारी 11 वर्ष, नीतू कुमारी 8 वर्ष, संध्या कुमारी 6 वर्ष, ऋतु कुमारी 4 वर्ष भी रो-रो कर बेहोश हो जाया करती थी. गांव की महिलाएं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंची थी. बावजूद पीड़ित परिवार के आंसुओं की धार थमने का नाम नहीं ले रही थी.
पीड़ित परिवार को तत्काल दी सहायता
गरीब मजदूर मृतक वीरेंद्र गिरी के अंतिम दाह-संस्कार के लिए स्थानीय मुखिया आजादी बाबू ने तीन हजार रुपये दिये. वहीं पूर्व मुखिया भी दाह-संस्कार में सहयोग राशि देने की बात कही. अंचल के सीओ राजेंद्र राम ने हर संभव सरकारी लाभ पीड़ित परिवार को देने की बात कही.
बिजली कंपनी देगी मुआवजा
बिजली के तार टूटने से मजदूर की मौत पर बिजली कंपनी के जेई नीरज कुमार ने कहा एक साल पूर्व देवरिया गांव में जीकेसी कंपनी द्वारा तार पोल बदला गया था. इतना जल्दी तार टूटने लगा इसकी रिपोर्ट के साथ टूटे तार से मजदूर की मौत हुई है. क्षत्तिपूर्ति के लिए उच्च अधिकारी को पत्र अग्रसारित किया जायेगा.
जेइ नीरज कुमार ने कहा मृतक गरीब को स्थानीय बिजली विभाग के तरफ से मुआवजा भुगतान के लिए सीनियर अधिकारी को पत्र देने की बात कही.
परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था वीरेंद्र
वीरेंद्र गिरि अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वह हलवाई का काम कर अपने परिवार में पत्नी समेत तीन लड़का व चार लड़कियों का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद अब लोगों को परिवार कैसे चलेगी जिसकी चिंता सता रही हैं. इधर पति के मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हैं. रोते-रोते कह रहीं हैं कि अब कइसे हम जियब हो दादा. घर में नइखे केहु देखनिहारवा ये दादा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement