गुठनी : गुठनी के गोहरुआ गांव में शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष के नौ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. मारपीट के संबंध में कोई ठोस कारण पता नहीं चला सका है, लेकिन गाय को लेकर तू-तू मैं-मैं हुआ और बाद में लाठी लठैत से खूनी संघर्ष में बदल गया.
Advertisement
आपसी विवाद में मारपीट, नौ घायल
गुठनी : गुठनी के गोहरुआ गांव में शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष के नौ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. मारपीट के संबंध में कोई ठोस कारण पता नहीं चला सका है, लेकिन गाय को लेकर […]
घायलों में नंदलाल मल्लाह (44), लालबिहारी साहनी (31), संदीप साहनी(21), विजेश साहनी (16), चंदा देवी (40), गीता कुमारी(18), राजाराम साहनी (45), रीता कुमारी (16) व सरिता कुमारी (17) शामिल है.
अस्पताल में दिखी कुव्यवस्था : गोहरुआ में हुई मारपीट में घायलों के इलाज के दौरान पीएचसी में काफी अनियमितता देखने को मिली. चिकित्सक ॉएक घायल को टाका लगा रहे थे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भी सहयोग में थे.
सिर फटने से काफी पीड़ा में रही दो लड़कियां तड़पती रही और ड्यूटी समाप्त होते ही सुबह 8:45 पर दो एएनएम अपने रिलीवर के आने से पहले उसी हालत में घायलों को छोड़कर चली गयी. हालांकि रिलीवर थोड़ी ही में पहुंच गयी, लेकिन उनका भी पहुंचने पर अच्छा व्यवहार नहीं रहा. इसकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र सिंह को दी गयी.
उन्होंने दूरभाष पर संबंधित एएनएम को तुरंत पहुंचने व इलाज में सहयोग करने की हिदायत दिया. पीएचसी में कही ड्यूटी का रोस्टर चार्ट नहीं लगा है. जिससे पता चले कौन-कौन ड्यूटी में है और कब से कब तक ड्यूटी है. स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा इसकी जांच कर कारण बताओ नोटिस किया जायेगा, क्योंकि आपातकाल के समय तो किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement