23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ अवधि का कॉउंटडाउन शुरू, कोसी तटबंध की सुरक्षा के लिये हो रही तैयारी

वीरपुर : बाढ़ अवधि की शुरुआत का कॉउंटडॉन शुरू हो गया है. 15 जून से बाढ़ अवधि की शुरुआत में एक सप्ताह का ही समय बच गया है. जल संसाधन विभाग द्वारा कोशी तटबंध की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्वी कोशी तटबंध के समानांतर बह रही […]

वीरपुर : बाढ़ अवधि की शुरुआत का कॉउंटडॉन शुरू हो गया है. 15 जून से बाढ़ अवधि की शुरुआत में एक सप्ताह का ही समय बच गया है. जल संसाधन विभाग द्वारा कोशी तटबंध की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्वी कोशी तटबंध के समानांतर बह रही नदी को तटबंध से दूर धकेलने के लिये 37 करोड़ की राशि से 17 किलोमीटर लंबा पायलट चैनल एक्टिव किया गया है.

इसमें 03 नेचुरल चेनल व 01 सेंट्रल चैनल है. लेकिन 2008 से पूर्वी कोशी तटबंध के करीब से गुजर रही नदी को मध्य में धकेला नहीं जा सका. अभियंताओं के लिये आज भी यह चुनौती बरकरार है. पूर्वी कोशी तटबंध के स्पर 9.50, 10.16, 64.19, 20.20 पर योजिका कंपनी द्वारा मजबूती का कार्य किया गया है.
वहीं बाढ़ पूर्व निरोधात्मक कार्य के तहत 11. 70, 18.25 सहित आधा दर्जन स्पर पर कार्य किये गये. डीएम महेंद्र कुमार ने भी बाढ़ अवधि के आगमन के मद्देनजर पूर्वी कोशी तबंध एवं नेपाल प्रभाग के एफलेक्स बांध का जायजा लिया एवं अभियंता से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की. गौरतलब है कि कोशी आक्रमक नदी के रूप में जानी जाती है.
वर्ष 2008 के कुशहा त्रासदी को देख चुके लोगों में आज भी भय बना रहता है. अभियंता भी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते. बाढ़ अवधि के शुरुआत नजदीक आने के बावजूद कई जगहों पर कार्य पूरा नहीं हो पाना भी चिंता का विषय बना हुआ है. तटबंध के अंदर बसे लोगों में अभी तक नाव बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से चिंता बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें