महाराजगंज : महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित नोनियाडीह में जमीन विवाद को लेकर रविवार की रात करीब नौ बजे एक समुदाय के दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें पांच लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को लेकर दोनों तरफ से स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले के छानबीन में लगी हुई है.
Advertisement
जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, पांच घायल
महाराजगंज : महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित नोनियाडीह में जमीन विवाद को लेकर रविवार की रात करीब नौ बजे एक समुदाय के दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें पांच लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को लेकर दोनों तरफ से स्थानीय थाने में आवेदन […]
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के पुरानी बाजार स्थित नोनियाडीह निवासी स्व. ललन महतो एवं चन्नु महतो के परिवार के बीच भूमि बंटवारे को ले पूर्व से विवाद है. इसी को लेकर मुहल्ले के लोग समझा-बुझा ही रहे थे कि दोनों ओर से विवाद होते-होते मारपीट होने लगी. जिसमें दोनों के परिजन भी शामिल हो गये.
इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे और नुकीले अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग होने लगा. जिसमें दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. इस मारपीट की घटना में अजय महतो पिता स्व. ललन महतो के पुत्र अजय महतो, शांति देवी, सरोज देवी, संतोष महतो, दशरथ महतो, चन्नू महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement