17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : छापेमारी करने गयी पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, बाइक छोड़ भागे अपराधी

सीवान : जीबी नगर थाने के माधोपुर गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से करीब चार चक्र गोलियां चलने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीबी नगर […]

सीवान : जीबी नगर थाने के माधोपुर गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से करीब चार चक्र गोलियां चलने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीबी नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र राय सशस्त्र बलों के साथ माधोपुर में अपराधी गोलु सिंह के घर छापेमारी कर पकड़ने गये थे. लेकिन, वह घर पर नहीं मिला. लौटने के क्रम में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पुलिस दल को देखते ही फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद अपराधी बाइक छोड़ भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से पल्सर-220 बरामद किया है.

इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस पर गोली चलानेवाले अपराधी माधोपुर गांव निवासी गोलू सिंह के विरुद्ध जीबी नगर, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, जामो बाजार, बड़हरिया थाना के अलावा छपरा जिले के मसरख थाना में दर्जनों से अधिक संगीन अपराधिक मामले दर्ज है. इसको पहले पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. सूचना मिलते ही एएसपी कांतेश कुमार मिश्र मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गोलीबारी में किसी को गोली नहीं लगी. अपराधी भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि अपाधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें