भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र में रविवार की रात 11 वर्षीया बच्ची के साथ ऑर्केस्ट्रा संचालक ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा.
सुपौल जिले के बिपरा थाने का बसहा गांव निवासी अनिल कुमार सराय में ऑर्केस्ट्रा चलाता है. उसके यहां काम करने वाली नरकटियागंज की डांसर की मौसेरी बहन के साथ आॅर्केस्ट्रा संचालक ने दुष्कर्म किया. रविवार को डांसर किसी काम से सोनपुर गयी हुई थी. इसी दौरान आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया.