सीवान : असांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में शौच के लिए निकली सास व बहू के साथ गांव के कुछ युवकों ने छेड़खानी का प्रयास किया. अशोक मांझी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि अनारसा देवी अपनी बहू प्रियंका देवी के साथ शौच के लिए गांव के बाहर गयी थी.
इसी बीच लौटते समय पहले से घात लगा कर बैठे कुछ युवकों ने उनसे छेड़खानी का प्रयास शुरू कर दिया. यही नहीं विरोध करने पर उन्होंने धकेल दिया और अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये. यह शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों से उन युवकों ने मारपीट भी की. अशोक मांझी के आवेदन पर पुलिस ने गांव के सत्येंद्र राम, दहारी राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.