मैरवा : थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में शुक्रवार की दोपहर महिला के शरीर पर पंखा गिरने से मौत हो गयी वहीं बचाने गये पति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिनका इलाज प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि श्रीनगर निवासी पारसनाथ सिंह अपने बथान पर थे. उनकी पत्नी साठ वर्षीय सहदेई देवी पंखा चला कर आराम कर रही थी. तभी स्टैंड फैन उनके शरीर पर गिर गया और पंखे में विद्युत प्रवाह था. जिसकी चपेट में आ गयी. यह देख कर उनके पति पारस नाथ उन्हें बचाने गये.
उन्होंने पंखे को उठाना चाहा, परंतु वो भी उसकी चपेट में आ गये. उन्होंने तेज आवाज लगायी. जिसे सुनकर आसपास के लोग आये और विद्युत स्पर्श से उन्हें दूर किया. तब तक सहदेई देवी की मौत मौके पर ही हो गयी थी. पारसनाथ को लोगों ने पास के प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया. घर की महिलाएं बता रही थी कि अभी तुरंत ही भोजन करके आराम करने के लिए बथान गयी थी. उन्हें नहीं मालूम कि मौत अभी हो जानी है. पंखा उनकी जान का दुश्मन बन गया. इधर घटना को सुनकर भाकपा माले के जोगिंदर कुशवाहा, कबीरपुर मुखिया अशोक प्रजापति , नगर उपाध्यक्ष मदन बैठा आदि लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.