तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में नामांकित 1100 छात्रा सलाहपुर गांव स्थित अवस्था पुल से लेकर विद्यालय परिसर गेट तक पढ़ने आने और पढ़ कर जाने के दौरान प्रतिदिन मनचलों के द्वारा छींटाकशी करने से परेशान है. इसकी शिकायत छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधक तथा विद्यालय कमेटी से कई बार कर चुकी है.
इधर मनचलों का खौफ इस कदर है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी डरते है और कोई समुचित कार्रवाई मनचलों पर नहीं की जा रही है. प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानीय थाने को लिखित रूप से शिकायत की गयी हैं लेकिन अभी तक मनचलों पर कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया िक मुझे कोई लिखित या मौखिक शिकायत विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं मिली है. मिली होती तो कार्रवाई की गयी होती. मनचलों द्वारा छींटाकशी की सूचना अभी मिली है. इसके बाद पुलिस प्रशासन मनचलों की पहचान करते हुए कानूनी कार्रवाई शीघ्र ही करेगी.