29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों को अवधि विस्तार एक महीने में

225 स्कूलों को करनी है प्रस्वीकृति विस्तार स्कूलों की भौतिक निरीक्षण के लिए सात टीमों का हुआ गठन सीवान : निजी स्कूलों को प्रस्वीकृति अवधि विस्तार का काम एक महीने में पूरा कर लिया जायेगा. डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने इसके लिए जिला स्तर पर सात टीमों का गठन किया है, जो स्कूलों का […]

225 स्कूलों को करनी है प्रस्वीकृति विस्तार

स्कूलों की भौतिक निरीक्षण के लिए सात टीमों का हुआ गठन
सीवान : निजी स्कूलों को प्रस्वीकृति अवधि विस्तार का काम एक महीने में पूरा कर लिया जायेगा. डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने इसके लिए जिला स्तर पर सात टीमों का गठन किया है, जो स्कूलों का भौतिक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के आधार पर मानक पूरा करने वाले स्कूलों को प्रस्वीकृति विस्तार होगी. इसके पहले डीपीओ ने 31 मार्च तक मियाद खत्म होने वाले स्कूलों के प्रस्वीकृति को बढ़ाया था. जिले में संचालित 521 स्कूलों ने प्रस्वीकृति के लिए पूर्व में आवेदन सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय को दिया था,
जिसके बाद मानक पर खरा उतरने वाले 225 स्कूलों को तीन वर्ष के लिए प्रस्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिसमें से कुछ की मियाद पूर्व में ही खत्म हो गयी थी, जबकि शेष की मियाद इस जून महीने में समाप्त हो गयी है. इसको लेकर निजी स्कूलों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर के सचिव शिवजी प्रसाद ने मामले में डीपीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया था.
सात टीमों का हुआ है गठन : इधर स्कूलों की प्रस्वीकृति अवधि विस्तार के लिए बनी टीम के सदस्य उमेश उपाध्याय आंदर, रघुनाथपुर व दरौली, मो हैदर अली व रंजीत कुमार बड़हरिया, गोरेयाकोठी, लकड़ीनबीगंज, रमेश कुमार भगवानपुर हाट, दरौंदा, बसंतपुर व महाराजगंज, मनोज कुमार व मुन्ना कुमार हुसैनगंज, हसनुपरा व सिसवन, विक्रांत कुमार जीरादेई, मैरवा, नौतन व गुठनी, रंजीत कुमार सिंह व शीला कुमारी सीवान सदर तथा राजेश कुमार पचरुखी प्रखंड के स्कूलों की जांच करेंगे. इन्हें 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश प्राप्त हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों की अवधि विस्तार के लिए टीम का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मानक पूरा करने वाले स्कूलों का अवधि विस्तार किया जायेगा. जांच टीम का कोई सदस्य स्कूलों से रिश्वत की मांग करता है तो वे तत्काल हमें सूचना दें.
समर बहादुर सिंह, डीपीओ एसएसए, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें