17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से नकद समेत लाखों के जेवर चोरी

आठ जुलाई को थी बेटे की शादी सीवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव में पुलिस से बेखौफ चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस कर तीन लाख नकदी समेत जेवर सहित अन्य सामान ले उड़े. इस संबंध में गृह स्वामी रमेश साह ने बताया कि घर के दो सदस्य छत पर […]

आठ जुलाई को थी बेटे की शादी

सीवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव में पुलिस से बेखौफ चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस कर तीन लाख नकदी समेत जेवर सहित अन्य सामान ले उड़े. इस संबंध में गृह स्वामी रमेश साह ने बताया कि घर के दो सदस्य छत पर सोये थे और दो सदस्य घर में सोये थे.
रात को दो बजे कुछ आवाज सुनाई दिया तो परिवार के सभी लोग जगे ही रहे थे कि चोर बिंदुसार बुजुर्ग के ही प्रभु भगत के घर में चोर चोरी कर निकल गये थे. जब प्रभु भगत के घर वाले अपने घर के पीछे गये तो देखे कि चोर अटैची को तोड़ कर उनके घर का भी समान निकाल कर चलते बने. वहीं बगल में रमेश साह का वोटर कार्ड एवं जमीन के कागजात , अटैची टूटा पड़ा है . इसके बाद प्रभु भगत रमेश के घर जाकर बोले की आपका समान बांसवाड़ी में बिखरा पड़ा है. तब उनके परिवार के सदस्य अपने घर में नीचे जाकर देखे कि चोर अलमारी को ताला तोड़ कर गहना
निकाल लिए है.
आठ को थी पुत्र की शादी : रमेश साह के पुत्र बृजेश साह कुछ ही दिन पहले विदेश से आया था. चार को घर में अष्टयाम था. पांच को तिलक और आठ जुलाई को बृजेश का बरात नौतन थाना के रामगढ़ जाने वाला था. शादी की तैयारी भी चल रही थी. पुत्र की शादी के लिए पिता ने गहना खरीद कर पहले से ही रख लिया था. इसी का फायदा उठा कर चोर घर
में प्रवेश कर शादी के खुशी को
थोड़ी देर के लिये गम में बदल दिया. इधर चोरी के बाद रमेश साह ने महादेवा ओपी थाना को सूचना देकर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आवेदन लेने के बाद आगे की कार्रवाई
शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें