हसनपुरा : एमएच नगर थाना के तेलकथू में बीती संध्या जमीनी विवाद को ले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व पत्थरबाजी में महिला समेत तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से अनिल यादव, श्यामनन्द यादव, राहुल यादव, सोनू कुमार आदि शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से मनोरमा देवी, विजेता कुमारी, शेषमुनी देवी, संदीप यादव, प्रमोद यादव, नागेंद्र यादव, वंदना देवी, पूजा कुमारी आदि की घायल होने की सूचना है. एक पक्ष के घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया.
जबकि दूसरे पक्ष इलाज कराने सीवान चले गये. वहीं एक पक्ष के अनिल यादव ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के महिलाओं समेत दर्जन व्यक्तियों को आरोपित किया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है. सरकारी जमीन में राजेंद्र यादव वगैरह द्वारा सरकारी भूमि में नाद बनाकर किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराने शुक्रवार को सीओ सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ गये थे. दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. इस हिंसक झड़प में महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.