36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई ने भाई को लाठी से पीट कर मार डाला

मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई करवा रहा था युवक घटना के बाद पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार दरौली : थाना क्षेत्र के कन्हौली में एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की देर रात दरौली थाना क्षेत्र के मंदरौली कनौली गांव की है. हत्या की वजह […]

मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई करवा रहा था युवक
घटना के बाद पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
दरौली : थाना क्षेत्र के कन्हौली में एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की देर रात दरौली थाना क्षेत्र के मंदरौली कनौली गांव की है. हत्या की वजह जमीन बंटवारे को लेकर पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंदरौली कन्हौली गांव निवासी विनोद राम का अपने चचेरे भाई से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार की रात 10 बजे विनोद राम के चचेरे भाई ने उस पर हमला बोल दिया और लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रविवार की सुबह शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर अस्पताल भेजा और फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. फिलवक्त, पुलिस ने चचेरे भाई के फरार हो जाने से उस घर के एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है .
प्रशासन के पहुंचते ही सभी हुए फरार
जमीन विवाद में हुए मारपीट में विनोद राम के मौत की खबर पर स्थानीय प्रशासन जब कन्हौली गांव पहुंचा उस सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. हालांकि पीड़ित परिवार द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है परंतु इस घटना में जो तीन लोग मुख्य रूप से आरोपित है. वह मौके से फरार हैं. थानाध्यक्ष जयनारायण ने बताया कि पुलिस परिवार द्वारा जैसे ही आवेदन मिलता है. आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी जायेगी .
दो भाइयों में सबसे छोटा था विनोद
कन्हौली गांव निवासी स्वर्गीय लखीचंद राम के दो बेटों में से विनोद सबसे छोटा बेटा था. परिजनों की माने तो घर बनवाने के बाद इस साल विनोद के हाथ पीले करने की भी विचार थे पर घर में एक ऐसी घटना घटी. जिससे परिजनों के सपने चूर हो गया. इस घटना के बाद विनोद की मां साठ वर्षीय मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उसकी स्थिति पागलों जैसी हो गयी थी. बताया जाता है कि बड़ा भाई के अलग होने के बाद विनोद ही अपनी मां के साथ रहता था और मेहनत मजदूरी कर अपना और अपनी मां का पेट पाल रहा था. मजदूरी कर एक-एक पैसा जुटाकर घर बनवाना चाह रहा था कि जब तक इस घटना में वह चल बसा .
दरौली. थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को रात को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से लाठी से हमले में 25 वर्षीय युवक को गंभीर रूप से चोट लग गयी. चोट लगने के बाद परिजन घायल को गोरखपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी विनोद राम अपना मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई करवा रहे थे. उनके विपक्षी अनिल राम , महेश राम व उमेश राम पिता फुलेश्वर राम आकर रोकने लगे. जिसको लेकर दोनों पक्षों में बाता कही होने लगी इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट के दौरान उनके उपरोक्त तीनों द्वारा लाठी से हमला किया गया. जिससे विनोद राम गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल होने के बाद परिजन उन्हें तुरंत उपचार के लिए गोरखपुर ले कर जाने लगे. गोरखपुर से लगभग 10 किलोमीटर पहले उनकी मौत हो गयी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें