सीवान : जिले का कुख्यात अपराधी रईस खान को गया जेल से सीवान पुलिस दिल्ली ले गयी है, जहां सीवान के ही अपराधकर्मी की हत्या के मामले में कोर्ट में पेश किया गया और दिल्ली तिहाड़ जेल भेज दिया गया. बताते हैं कि शहर के दखिन टोला निवासी फिरोज साईं की हत्या दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-23 में 14 फरवरी को गोली मारकर कर दी गयी थी. जिसमें सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के रहने वाले सबीर और अमजद पकड़े गये थे. उनकी स्वीकारोक्ति बयान पर सीवान जेल में बंद ग्यासपुर का रहने वाला कुख्यात अपराधी रईस खाना का नाम उभरकर सामने आया था,
जिसमें दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रईस खान को रिमांड करने के लिये सीवान जेल आदेश प्रति को भेजा. जहां ज्ञात हुआ कि कारा महानिरीक्षक पटना और जिला प्रशासन के आदेश पर रईस खान को छ: माह के लिये गया जेल भेजा गया है. जेल अधीक्षक सीवान द्वारा एसपी से आदेश लेकर सीवान की पुलिस गया जेल पहुंची और अपराधी को लेकर दिल्ली बीते 29 मई को रवाना हो गयी, जहां अगले दिन कोर्ट में पेश हुआ. अब न्यायालय के आदेश पर तिहाड़ जेल में ही रख दिया गया.
बताते है कि 19 फरवरी 2015 को फिरोज साईं के घर अंधाधुंध फायरिंग रईस व उसके शूटरों के द्वारा की गयी थी. जिसमें फिरोज के दोस्त रेनुआ गांव निवासी टिंकू सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी थी. उक्त मामले में चश्मदीद गवाह के रूप में फिरोज साईं था. कई बार फिरोज को मामला वापस लेने या गवाही नहीं देने के लिये दबाव रईस गिरोह द्वारा दिया गया. लेकिन वह अपने साथी की हत्या मामले से नहीं पलटा. इस दौरान दिल्ली के महिपालपुर में जाकर रहने लगा.
बताते हैं कि जेल में बंद रईस खान के कहने पर पचरुखी के दो अपराधकर्मी दिल्ली पहुंचे और द्वारिका सेक्टर में गाड़ी से जाने के दौरान उसे गोली मारी थी और दोनों गाड़ी फिसल जाने के कारण मौका-ए-वारदात पर पकड़े गये थे. उन दोनों के द्वारा ही रईस का नाम लिया गया था. बाद में फिरोज के परिजनों द्वारा भी सीवान व दिल्ली पुलिस के समक्ष बयान में घटना का मुख्य सूत्रधार रईस खान को ही बताया गया था.