27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के लिए सड़क पर लगाया जाम

नरहन, सलेमपुरव मिर्जापुर गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम रघुनाथपुर : राजपुर-नरहन मार्ग का निर्माण नहीं होने के खिलाफ मंगलवार को सुबह रघुनाथपुर के राजपुर मोड़ पर नरहन-सलेमपुर-मिर्जापुर आदि गांव के सैकड़ों युवा द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया. युवाओं का कहना था कि राजपुर […]

नरहन, सलेमपुरव मिर्जापुर गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम
रघुनाथपुर : राजपुर-नरहन मार्ग का निर्माण नहीं होने के खिलाफ मंगलवार को सुबह रघुनाथपुर के राजपुर मोड़ पर नरहन-सलेमपुर-मिर्जापुर आदि गांव के सैकड़ों युवा द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया. युवाओं का कहना था कि राजपुर से नरहन करीब पांच किलोमीटर सड़क इतनी जर्जर है कि दोपहिया और चार पहिया वाहन की कौन कहे पैदल जाना भी मुश्किल है. ग्रामीण बताते हैं कि इस सड़क का टेंडर हो चुका है पर इस सड़क का टेंडर जिसके पास है वह काम लगाने में टालमटोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोई दुबे जी ठेकेदार हैं उनसे जब भी कहा जाता है की सड़क में काम कब लगेगा तो वह तुरंत 15 तारीख से काम लगाने की बात कह कर टाल देते हैं. अब ग्रामीणों में यह चर्चा है कि आखिर वह 15 तारीख कब आयेगा. इसी को लेकर मंगलवार को सुबह सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर गये.
सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जब तक जिला से कोई वरीय पदाधिकारी आकर हमें आश्वासन दें तब तक हम जाम खत्म नहीं करेंगे. करीब चार घंटे तक चले जाने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार और अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बृजबिहारी कुमार राजपुर मोड़ पहुंच कर लोगों को अगले महीने के 13 तारीख से काम लगवाने का आश्वासन दिये जिस पर लोगों ने पदाधिकारियों से यह भी कहा कि 13 तारीख से काम नहीं लगता है तो 14 तारीख को हम लोग यहीं पर सड़क जाम करेंगे. बता दें कि नरहन गांव के सरयू नदी के तट पर जाने के लिए एकमात्र सुगम मार्ग है जो आज अपने जर्जरता पर आंसू बहा रहा है. मकर संक्रांति और कार्तिक पूर्णिमा जैसे त्योहारों पर सरयू नदी में डुबकी लगाने वालों की तादाद लाखों में होती है. ऐसे मौकों पर नरहन गांव में मेला भी लगता है.
यह मार्ग इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि प्रखंड क्षेत्र ही नहीं अन्य प्रखंडों से भी लोगों के देहांत के बाद दाह संस्कार के लिए सरयू नदी के तट पर इसी मार्ग से जाना होता है यही नहीं नरहन, लहलादपुर, मिर्जापुर, सलेमपुर, लच्छीपुर सहित आधे लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग चाहे वह छात्र हो बुजुर्ग हो नौजवान हो इसी मार्ग से प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए, मुख्यालय में जाने के लिए या बाजार में जाने के लिए इसी मार्ग हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं.
बताते चलें कि बीते फरवरी 2012 में तत्कालीन विधायक विक्रम कुंवर द्वारा इस मार्ग में मरम्मतीकरण कराया गया था जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. सड़क जाम करने वालों में विक्रांत सिंह, दिनेश सिंह, अमितेश सिंह, अजय सिंह, प्रीत कुमार, वसीम रजा खान, नूर आलम, बबलू यादव, जफरुद्दीन, शैलेंद्र यादव, अब्दुल्लाह खान, राधेश्याम कुमार सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें