23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से मौसम हुआ सुहाना

काले बादलों से सुबह में ही दिखा रात का नजारा सीवान : भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को मॉनसून पूर्व हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाने का काम किया. पिछले एक सप्ताह से ऊमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव हुआ और देखते ही देखते आसमान बादलों से […]

काले बादलों से सुबह में ही दिखा रात का नजारा

सीवान : भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को मॉनसून पूर्व हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाने का काम किया. पिछले एक सप्ताह से ऊमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव हुआ और देखते ही देखते आसमान बादलों से ढक गया. छाये बादलों के कारण कुछ पल के लिये सुबह में रात का नजारा बन गया. सुबह हवा के साथ करीब एक घंटे हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिला दी, वहीं मौसम सुहाना हो गया. सुबह होते हीं पश्चिम दिशा से आसमान में छाये बादल देख लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी, सबकी इच्छा थी की जमकर झमाझम बारिश हो और गर्मी से राहत मिले.
बारिश तो हुई, लेकिन लोगों की इच्छानुसार नहीं. हालांकि जिले के पश्चिमी प्रखंडों में बारिश ने अधिक राहत दी़ जिले के नौतन, रधुनाथपुर, असांव, दरौंदा सहित सदर प्रखंड में बारिश की तीव्रता अधिक रही और कुछ अधिक देर तक बारिश भी हुई. मंगलवार को छह मिमी बारिश रेकार्ड की गयी.जिस तरह से तेजी से बाद छाए उसी तरह तेजी से 10 बजे तक धूप भी निकल गयी. बारिश के दौरान बिजली ठप हो गई, वही तापमान लुढ़क कर 27 डिग्री तक पहुंच गया. बारिश से जहां उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं न्यूनतम तापमान के गिरने से राहत अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी गिरा.
जिससे लोगों को राहत मिली. सोमवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री था जो 4.1 डिग्री गिरकर मंगलवार को 27.7 डिग्री दर्ज किया गया. उसी तरह न्यूनतम तामपान 28.7 से 2.6 डिग्री गिरकर 26.1 डिग्री पर आ गया. आर्द्रता न्यूनतम 34 तथा अधिकतम 71 फीसदी रही. उत्तर-पूरब की ओर से हवा 22.8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली.
सभी किसानों के खिले चेहरे
किसानों को लाभ भी हुआ है और उनके चेहरे खिल गये हैं. खेतों में अभी धान के बिचड़े गिराने के लिये यह बारिश जहां लाभप्रद रही वहीं तेज गर्मी और घूप में सुख रहे सब्जी के फसल के लिये तो बारिश संजीवनी बनी है. झुलस रहे इनके पौधों में जान आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें