छपरा-टेक्निवास स्टेशन के बीच आरयूबी निर्माण को ले रहा चार घंटों का ब्लॉक
Advertisement
सीवान-छपरा रेलखंड पर चार घंटे सेवा बाधित, यात्री परेशान
छपरा-टेक्निवास स्टेशन के बीच आरयूबी निर्माण को ले रहा चार घंटों का ब्लॉक सीवान : छपरा-सीवान रेल खंड के टेक्निवास-छपरा के बीच हो रहे आरयूबी निर्माण कार्य को लेकर सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक ब्लॉक रहने से ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ. ट्रेनों का परिचालन करीब चार घंटे तक नहीं होने से रेल […]
सीवान : छपरा-सीवान रेल खंड के टेक्निवास-छपरा के बीच हो रहे आरयूबी निर्माण कार्य को लेकर सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक ब्लॉक रहने से ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ. ट्रेनों का परिचालन करीब चार घंटे तक नहीं होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आज सोमवार को चार घंटे के ब्लॉक के कारण गोरखपुर से पाटलिपुत्र को जाने वाली 55008 सवारी ट्रेन, छपरा से भटनी को जाने वाली 55010 सवारी ट्रेन तथा छपरा से सीवान को जाने वाली 55115 सवारी ट्रेन रद्द रही. तीनों सवारी ट्रेनों के रद्द होने से दैनिक रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं 14005 लिच्छवी, 15207 आम्रपाली ट्रेन तथा 11124 ग्वालियर बरौनी ट्रेन को थावे-मशरक रूट से चलाया गया. 12 बजे जब ब्लॉक खत्म हुई तो ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुई. बहुत से ट्रेनों को छपरा के पहले और एकमा, दरौंदा, पचरुखी, जीरादेई सहित विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर चलाया गया. . वहीं तीन सवारी ट्रेनों के रद्द होने से दैनिक रेल यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. लाइन के ब्लॉक रहने के कारण सीवान-छपरा रूट पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement