सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में आईओ संजीव कुमार सिन्हा का बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह पूरा किया. गवाही दौरान आईओ ने घटना का समर्थन किया. बता दे कि 16 जून 2014 को शहर के डीएवी मोड़ पर तेजाब हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. राजीव रोशन शाम को दुकान का लहना वसूल कर घर लौट रहा था. इसकी प्राथमिकी पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद ने दर्ज करायी थी. राजद के पूर्व सांसद तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की गयी. एक अन्य मामले विश्वनाथ यादव पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोप गठन की प्रक्रिया होनी थी. लेकिन एक अभियुक्त के बीमार होने से आरोप गठन की प्रक्रिया नहीं हो पायी.
एक दूसरे मामले में भी आरोप गठन होना है. यह मामला जेल के अंदर विकास कुमार पर जानलेवा हमला से जुड़ा है. बता दे कि 20 मार्च 2007 को जेल में बंद विकास कुमार को शहाबुद्दीन और उनके समर्थकों ने जम कर पिटायी की थी. इस मामले में साबिर मियां, अमजद अली, दिलीप राम, याकुब मियां, मो समीम, गुड्डू मियां, बाबर अली, वीरेंद्र सिंह, मो शहाबुद्दीन के खिलाफ के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. यह मामला निचली अदालत में चल रही थी. पांच अप्रैल 2018 को दौरा सुपुदर्गी होने के बाद विशेष न्यायाधीश के यहां आया है.विशेष न्यायालय में अभियोजन के तरफ से विशेष अभियोजन जय प्रकाश सिंह, सहायक अभियोजक रघुवर सिंह, राम राज सिंह, बचाव पक्ष से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन, उतिम मियां थे.