बड़हरिया : चर्चित वीरेंद्र यादव हत्याकांड में बड़हरिया, जीबीनगर व जामो थाना के पुलिसकर्मियों के सहयोग से शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के बिंदेश्वरी यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव की हत्या के अप्राथमिकी अभियुक्त बीएमपी के जवान उमेश यादव के घर की कुर्की-जब्ती हुई. कोर्ट के कुर्की वारंट जारी होने व इश्तेहार चिपकाने के बाद बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में जामो व जीबीनर थानों के पुलिसकर्मियों व महिला पुलिस के सहयोग से हत्यारोपित उमेश यादव के घर की कुर्की हुई.
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. कुर्की के पूर्व पुलिस ने सामान की सूची तैयार किया व इसकी प्राप्ति रशीद बनाकर उमेश यादव के छोटे भाई की पत्नी रेखा देवी को थमाया गया. विदित हो कि चर्चित वीरेंद्र यादव की हत्या के सात माह बाद भी हत्या के अप्राथमिकी अभियुक्त उमेश यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं किया तो बाध्य होकर पुलिस को उसके घर की कुर्की हुई. पुलिस ने अभियुक्त उमेश यादव के ककरटनुमा घर को ध्वस्त करने के बाद दो पक्के कमरों के भी तमाम खिड़की-दरवाजे तोड़ दिये.
विदित हो कि मिठाई दुकानदार वीरेंद्र यादव को सशस्त्र अपराधियों 12 अक्तूबर, 2017 की शाम को मिठाई दुकान जाने से नूराछपरा स्थित अपने घर बाइक से जाने के क्रम में थाना जामो रोड स्थित उमेश टॉकिज समीप गोलियां मारी थी. मिठाई व्यवसायी व नवलपुर के राजबली यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल सीवान में गयी थी. उसके बाद मृतक के छोटे भाई ने थाना कांड संख्या-357/17 के तहत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.