28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक व नपं में ठनी, अधर में लटका सड़क का निर्माण

नालों का पानी निर्माण स्थल पर गिरने का संवेदक लगा रहा आरोप महाराजगंज : शहर के मोहन बाजार में रोड कंसट्रक्शन डिवीजन सीवान के मद से चार सौ मीटर सड़क का पीसीसी निर्माण होना है. जो टेंडर प्रक्रिया के तहत फकरे आलम संवेदक कार्य को शुरू कर दिया गया हैं. सड़क की खुदाई 20 इंच […]

नालों का पानी निर्माण स्थल पर गिरने का संवेदक लगा रहा आरोप

महाराजगंज : शहर के मोहन बाजार में रोड कंसट्रक्शन डिवीजन सीवान के मद से चार सौ मीटर सड़क का पीसीसी निर्माण होना है. जो टेंडर प्रक्रिया के तहत फकरे आलम संवेदक कार्य को शुरू कर दिया गया हैं. सड़क की खुदाई 20 इंच कर दिया गया है. लेकिन नाले का पानी सड़क निर्माण स्थल पर जमा हो गया है. पानी के निकासी को लेकर एजेंसी व नगर पंचायत में ठन गयी है. सड़क निर्माण स्थल से नाले का पानी कौन निकासी करायेगा यक्ष प्रश्न बना हुआ है. जब तक पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं होगा सड़क निर्माण व पुलिया बनाना मुश्किल होगा. तब तक लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. यह मुहल्ला व्यस्तम मुहल्ला माना जाता है.
बरौली-मांझी जाने वाली गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती थी. अब आवागमन बैंड है. किसी तरह धक्कामुक्की से छोटे दो पहिया वाहन गुजर रहा है. बताते चलें मोहन बाजार में सड़क का निर्माण चार सौ मीटर लंबा और सात मीटर चौड़ा बनाना है. इसका प्राक्कलन एक करोड़ 35 लाख का सड़क के साथ पुलिया है. गड्ढे में जब संवेदक द्वारा बालू सहित पत्थर का मैटेरियल डालना शुरू हुआ तो बगल के नाले का पानी सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भर गया.
ठेकेदार द्वारा जब मैटेरियल को दबाने के लिए रोलर लगाया गया तो रोलर ही फंस गया. इधर एजेंसी का माने तो नगर पंचायत जब तक नाले का मुहाना दूसरे तरफ घूमता नहीं है, तब तक सड़क निर्माण करना मुश्किल है. सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. संवेदक का माने तो सड़क निर्माण के पूर्व नगर पंचायत को नाले की सफाई या मुहाना बदलने को कहा गया था. लेकिन पानी निकासी का कोई व्यवस्था नहीं करने से सड़क निर्माण कार्य बाधित है. एजेंसी का कहना है कि जितना निर्माण में देरी होगी बाजार का अतिरिक्त मटेरियल का दम बोझ होता जायेगा. पब्लिक को आने जाने में परेशानी तो हो रही है, इधर एजेंसी भी महंगाई के बोझ से दब रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सड़क निर्माण कंपनी द्वारा कार्य शुरू करने के पूर्व कार्यालय को कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी थी. नहीं तो पहले ही या तो नाले की सफाई कर दी जाती या नाले का मुहाना बदल दिया जाता. बावजूद आज मैं खुद निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था करता हूं.
बसंत कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें