गुठनी : क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है और प्रशासन एक घटना का पर्दाफाश नहीं कर सकी है. यहां तक कि घटनाओं की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो सकी है. अभी पप्पू किराना स्टोर लूट कांड भी नहीं हुआ था कि अपराधियों एक और दुकानदार को हथियार के बल पर 10 हजार लूट लिया. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार चित्ताखाल निवासी शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवक आये पेप्सी मांगे उसके बाद मेरे ललाट पर पिस्टल सटा दिये और बोले जितना पैसा है निकालो और कैश बॉक्स में रखा लगभग दस हजार रुपया लेकर धमकी देते हुए चले गये.
घटना गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर बालाजी पेट्रोल पम्प के ठीक सामने एक गुमटीनुमा दुकान में घटी. घटना के बाद दहशत में है दुकानदार. उसने कहा घटना के तुरंत बाद थाने में गया था मगर थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया इस घटना के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई आवेदन मिला है.