हुसैनगंज : प्रखंड के मचकना पंचायत के करहनू में सिलिंडर फटने से लगी आग में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना मंगलवार की रात लगभग सात बजे की है. खाना बनाते समय गैस सिलिंडर का पाइप लीकेज होने से अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने झोंपड़ीनुमा मकान को अपने आगोश में ले लिया. झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इधर आग की लपटें उठता देख गांव के सैकड़ों लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गये .
मचकना मुखिया समित कुमार उर्फ सिंटू बाबू ने स्थानीय थाने की पुलिस व फायरब्रिगेड़ को सूचना दिया. कुछ देर के बाद फायरब्रिगेड़ घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. पंचायत के सरपंच कृष्णा साह ने बताया कि गांव निवासी अशोक चौहान करहनू मोड़ पर झोंपड़ी डाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. गरीबी के कारण कलावती देवी गुजर बसर करने के लिए छोटी सी चाय, बिस्किट व पकौड़ी की दुकान कर जीवन गुजर बसर करती थी. मंगलवार को शाम सात बजे जब कलावती देवी खाना बना रही थी तभी गैस सिलिंडर के पाइप से गैस लीकेज होने से आग भड़क गयी अौर झोंपड़ी जल गयी.