36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसपी ने की श्रीकलपुर चेकपोस्ट की जांच

मामला चेकपोस्ट प्रभारी और गार्ड द्वारा अवैध वसूली का गुठनी : थाना के श्रीकलपुर चेकपोस्ट के प्रभारी द्वारा अवैध वसूली करवाये जाने के मामले को पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया. बुधवार शाम सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेय कुमार ने श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर […]

मामला चेकपोस्ट प्रभारी और गार्ड द्वारा अवैध वसूली का

गुठनी : थाना के श्रीकलपुर चेकपोस्ट के प्रभारी द्वारा अवैध वसूली करवाये जाने के मामले को पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया. बुधवार शाम सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेय कुमार ने श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने पत्रकारों को बताया जो तस्वीर मीडिया में आई है उसको जूम करने से फट रहा है कुछ साफ नहीं दिख रहा अतः उसकी सच्ची कॉपी की जरूरत लगेगी. मौके पर मौजूद पत्रकारों ने सहायक पुलिस अधीक्षक को उसकी सच्ची कॉपी भी मुहैया करा दी. विदित हो कि मंगलवार की सुबह श्रीकलपुर चेकपोस्ट के प्रभारी सैयद वसी अहमद के मौजूदगी में सुरक्षा गार्डों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों से पैसा लेकर छोड़ दिया जा रहा था. जिसकी तस्वीर मीडिया में आ गयी और पुलिस कप्तान को सूचित किया गया था.
अखबारों में मंगलवर की घटना की खबर भी छपी थी. सनद रहे कि श्रीकलपुर चेकपोस्ट की यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी कई बार वीडियों व तस्वीर वायरल हुआ और मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक को जांच भी मिली और उन्होंने जांच भी किया बावजूद कोई करवाई नहीं हुई और पुलिस चौकी की धन उगाही बढ़ती गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें