सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के न्यू डॉक्टर कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक चिकित्सक के घर में घुस कर नकद 1.30 लाख रुपये की चोरी कर ली. इस मामले में चिकित्सक के परिजनों ने महादेवा ओपी थाना में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान के चर्चित चिकित्सक डॉ शरद चौधरी के छोटे भाई डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने घर से बाहर गये है.
इसी दौरान चोरों ने घर के ऊपर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते शुक्रवार की देर रात घर में घुस गये और दवा दुकान से बिक्री के करीब 1.30 लाख नकद रुपये सहित गहनों की चोरी कर लिए. चोरी की जानकारी उस समय हुई जब चिकित्सक के स्टॉप रूम में प्रवेश किया तो देखे कि रूम में रखा पैसा गायब है. वहीं रूम में रखे अलमारी से सारा समान भी गायब है. समान को यत्र-तंत्र देखकर इसकी जानकारी चिकित्सक को दिया कि घर में चोरी हो गयी. वहीं चिकित्सक के परिजनों ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों को आरोपित किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चोरों के पहचान में जुटी हुई है. इधर शहर के नामी गिरामी चिकित्सकों के मुहल्ले में चोरी की घटना से सभी चिकित्सकों दहशत व्याप्त है.