Advertisement
भिदान के तहत फिर शुरू हुई स्पेशल क्लास
सीवान : रविवार को अभिदान के तहत गणित व विज्ञान विषय के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में किया गया. दोनों केंद्रों पर चयनित स्कूलों के 100-100 बच्चे शामिल हुए. जिन्हें आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा […]
सीवान : रविवार को अभिदान के तहत गणित व विज्ञान विषय के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में किया गया. दोनों केंद्रों पर चयनित स्कूलों के 100-100 बच्चे शामिल हुए.
जिन्हें आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विषयवार महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. ये सभी छात्र वर्ग दशम वर्ग के थे. डीएवी उच्च विद्यालय पर एचएम आशा कुमारी के अलावे गणित विषय के सेवानिवृत्त शिक्षक युगल किशोर दूबे व जीडीके रसीदचक मठिया के विज्ञान विषय के शिक्षक जेके झा ने महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये. यहां इस स्कूल के अलावे आर्य कन्या उच्च विद्यालय, दाऊद मेमोरियल गर्ल्स उच्च विद्यालय, जेडए इस्लामिया उच्च विद्यालय गया दास कबीर उच्च विद्यालय के छात्र शामिल हुए. वहीं वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पर रोजवंशी देवी उच्च विद्यालय ठैपहा के गणित के शिक्षक राजन कुमार ने क्लास लिया. इस केंद्र पर छह स्कूल के छात्र शामिल हुए. जिसमें वीएम के अलावे उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरावे, विद्या सुंदर उच्च विद्यालय अमलोरी सरसर, श्रीमती राजवंशी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, ब्रज किशोर उच्च विद्यालय श्रीनगर व उच्च विद्यालय पचलखी के छात्र शामिल थे. अभिदान के नोडल पदाधिकारी सह आरएमएसए कर्मी विश्वरंजन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के हवाले से बताया कि अगले सप्ताह से शनिवार व रविवार को सुबह नौ बजे से वर्ग का संचालन होगा. उन्होंने बताया कि इसमें वहीं छात्र शामिल हो रहे है, जो वर्ष 2019 की मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. दोनों केंद्रों पर मिलाकर चिह्नित स्कूलों के 185 छात्र व छात्रा सम्मिलित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement