17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात चंदन पर कसा जायेगा शिकंजा

सीवान/बक्सर : बक्सर जेल में बंद कुख्यात चंदन सिंह पर जिला प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. एक के बाद एक हत्या व रंगदारी मामले में उसका नाम सामने आने पर उस पर सीसीए लगाने की कवायद में जुट गयी है. वहीं उस हर गतिविधियों पर नकेल सकने के लिए जेल प्रशासन को […]

सीवान/बक्सर : बक्सर जेल में बंद कुख्यात चंदन सिंह पर जिला प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. एक के बाद एक हत्या व रंगदारी मामले में उसका नाम सामने आने पर उस पर सीसीए लगाने की कवायद में जुट गयी है. वहीं उस हर गतिविधियों पर नकेल सकने के लिए जेल प्रशासन को पत्र लिखकर बक्सर जेल में बंद कुख्यात चंदन सिंह पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है.
साथ ही अब उसके मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की जायेगी. बता दें कि जिले में हाल ही में हुई लगातार कई मामलों में कुख्यात चंदन सिंह का नाम उछला है. जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है. विगत माह शहर के एक दवा व्यवसायी की दुकान पर लूट की नियत से व्यवसायी को गोली मारवाने का आरोप चंदन सिंह पर लगा था. वहीं दरौंदा बाजार स्थित एक नर्सिंग होम पर रंगदारी के लिये गोलीबारी मामले में चंदन सिंह को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया था. इसके अलावा पूर्व जेल में तैनात होमगार्ड जवान वशिंद्र हत्याकांड को भी सीवान जेल में बंद चंदन सिंह व लडड्न मिया द्वारा अंजाम दिलाने की बात सामने आयी थी. साथ ही सीवान जेल से लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाने की बात सामने आने पर चंदन सिंह को बक्सर केंद्रियकारा भेजा गया था, लेकिन वहां से भी उसकी कारगुजारी बदस्तूर जारी रही. एक बाद एक कई रंदगारी को ले हुई गोलीबारी में चंदन का नाम सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सीसीए लगाने की कवायद तेज कर दी है. जिला प्रशासन ने उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने व नकेल कसने के लिए जेल आईजी व बक्सर केंद्रीय कारा के काराधीक्षक को पत्र लिखा है. एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि चंदन सिंह पर सीसीए लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उसके खिलाफ चल रहे अपाराधिक मुकदमों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. गौरतलब हो कि चंदन सिंह पर कई मामले दर्ज है. जिसमें डीबी गांव निवासी दिलीप यादव की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें