सीवान : बड़हरिया थाने के तिलसंडी गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे आतंकी संगठन आईएसआईएस में भरती कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की ओर से इस आशय की शिकायत पुलिस से की गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बड़हरिया थाने के तिलसंडी गांव निवासी अशरफ अली ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मेरे पड़ोसी गुलशन खातून व उसके भाई अकबर अली, नगमा खातून ने 13 अप्रैल को मेरी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है. आरोपित अकबर अली और नगमा खातून जीबी नगर थाने के दीनदयालपुर गांव के निवासी है. आरोप है कि अकबर अली मेरी पुत्री को आईएसआईएस में शामिल कराना चाहते हैं, इसलिए उसे जिहाद संबंधी धार्मिक पुस्तकें पढ़ाते थे. साथ ही उसे आईएसआईएस आतंकी संगठन में भर्ती होने के लिए अक्सर प्रेरित करते थे. 13 अप्रैल से वह लापता है, उन्होंने आरोप लगाया