17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित वाहनों की गति पर लगे लगाम

छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत से लोग काफी आक्रोशित हो गये थे. लोगों का कहना था कि इस मार्ग पर घटना का मुख्य कारण वाहनों की अनियंत्रित गति भी है. लोग इस मार्ग पर पचरुखी बाजार में वाहनों की […]

छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत से लोग काफी आक्रोशित हो गये थे. लोगों का कहना था कि इस मार्ग पर घटना का मुख्य कारण वाहनों की अनियंत्रित गति भी है. लोग इस मार्ग पर पचरुखी बाजार में वाहनों की एक निश्चित गति लगाने की बात कह रहे थे. कहा कि बाजार में आपाधापी मची रहती है. भीड़ के बावजूद वाहन की गति नियंत्रित नहीं होती है. इससे दुर्घटना घटित होते रहती है.

महाराजगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्थित कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र का लिंक आखिर कब सुधरेगा. लगभग एक सप्ताह से लिंक पूरी तरह बाधित है. अहले सुबह से ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आरक्षण कराने आते हैं, लेकिन लिंक नहीं रहने की वजह से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है. पटेढ़ी के रामकुमार, करसौत के नन्हें कुमार, रतन पड़ौली के अमितेश कुमार, जगदीशपुर के अमरजीत सिंह का कहना है कि यहां रेलवे विभाग ने तो आरक्षण केंद्र स्थापित कर दिया. लेकिन आजतक सही ढंग से लिंक की व्यवस्था नहीं की जा सकी. यहां पर आरक्षण कराने के लिए महाराजगंज क्षेत्र के अलावे दारौंदा , भगवानपुर , गोरेयाकोठी , बसंतपुर क्षेत्र से लोग आते हैं.
कभी संयोग ही रहता है कि एक दो तत्काल टिकट हो जाता है. इन यात्रियों का कहना है कि कभी सुबह आठ बजे तो कभी नौ बजे लिंक आता है जब तत्काल टिकट का समय होता है तो लिंक गायब. उस परिस्थिति में आरक्षण कराने आये लोग मुश्किल में फंस जाते हैं . इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने कई बार सांसद से लेकर रेलवे के अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं . आरक्षण कर्मचारी लिंक बाधित करने की सूचना वरीय अधिकारियों को बराबर देते हैं, लेकिन फिर भी लिंक पर ध्यान नहीं दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें