नौतन : थाना क्षेत्र के अंगौता और हथौजी के बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से पिस्तौल की नोक पर करीब चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए. लूट की घटना के बाद एक बार फिर अपराधियों के सक्रिय होने से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त हो गया है. इस संबंध में नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी संजय शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
घटना गुरुवार की देर शाम की है. स्वर्ण व्यवसायी के अनुसार गुरुवार की शाम को वह मीरगंज थाना क्षेत्र के मीर्जापुर स्थित अपने आभूषण की दुकान से आभूषण लेकर आ रहा था. उसी क्रम में अंगौता और हथौजी के बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर आभूषण से भरा बैग, तिजोरी की चाबी तथा मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व के लूट की घटनाओं का अभी उद्भेदन हुआ ही नहीं,
हुआ कि लूटेरों ने गुरुवार की शाम को फिर एक स्वर्ण व्यवसायी को लूट का शिकार बना लिया. अपराधियों ने एक अप्रैल को नौतन के स्वर्ण व्यवसायी प्रभाकर सोनी से रिवाल्वर भिड़ा कर डेढ़ लाख मूल्य की सोने चांदी की जेवरात रखी बैग लूट लिया था. 27 मार्च को थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के कैलाश मोड़ स्थित मनोज सिंह नामक आभूषण व्यवसायी से पांच लाख मूल्य के आभूषण रखा बैग लूट लिया. विगत जनवरी माह में बंका मोड़ स्थित मनीष कुमार को बंधक बनाकर पांच लाख मूल्य के लैब का सामान लूट लिया था. नारायणपुर दामोदर उच्च विद्यालय से तीन लाख मूल्य का कंप्यूटर आदि लुटने में अपराधी सफल रहे. उक्त सभी मामलों का उद्भेदन करने में पुलिस अभी तक असफल रहीं है, जिससे एक तरफ आम जन एवं व्यवसायियों में भय व्याप्त है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं इस संबंध में एसपी नवीनचंद्र झा ने दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण की बात कही है. वहीं उन्होंने बताया कि मामले में एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.