हसनपुरा : एमएच नगर थाना के हसनपुरा बड़ी बाजार के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा किराना दुकान व्यवसायी पर बम फेंक कर जानलेवा हमला की जांच एसपी नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को किया. एसपी ने व्यवसायी रवि कुमार से पूछताछ की. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं बम मारकर किये गये जानलेवा हमले के पश्चात पूरा परिवार दहशत में है. वर्ष 2000 में अपराधियों ने रवि के पिता भृगुन प्रसाद पर बम फेंक कर जानलेवा हमला किया था.
जिसमें वह घायल हो गये थे. ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे दुकान बंद कर रहे किराना व्यवसायी रवि कुमार पर जान मारने की नीयत से अपराधियों ने बम फेंका था. लेकिन काउंटर में छिप कर रवि ने जान बचायी. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्वों द्वारा पटाखा फेंका गया था. फिर भी पुलिस संज्ञान में लेकर अनुसंधान कर रही है. सुबह में दुकान से दुकानदार ने लोहे की कील एवं कांच के टुकड़ों को दिखाई, जिसे हमलावरों ने बम का खतरनाक बनाने के लिए स्प्लिंटर के रूप में इस्तेमाल किया था. संयोग था कि बम व्यवसायी को नहीं लगा.