सीवान : रघुनाथपुर थाना के गंभीरार निवासी राम निवास बिंद को यौन शोषण के मामले में महिला थाना पुलिस के दारोगा गंगा प्रसाद सिंह ने गिरफ्तार कर एसडीजेएम के कोर्ट में पेश किया है. एसडीजेएम नितेश कुमार ने आरोपित को जेल भेज दिया है. बता दे कि उसी गांव की पीड़िता ने इस पर महिला थाना में यौन शोषण का मुकदमा दो वर्ष पूर्व किया था.
पीड़िता ने अपने बयान में कही है कि 26 सितंबर 2015 को गांव के ही राम निवासी बिंद ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गयी तो उसे प्रेमी व उसके घर वालों ने मारपीट कर भगा दिया. इस मामले में रुकमणी देवी, रिंकू देवी, मुन्नी देवी भी आरोपित थे. यह लोग जमानत पर है. प्रेमी दूसरी शादी कर फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने शहर के गोपालगंज मोड़ पर दबोच लिया.