रघुनाथपुर : मध्य विद्यालय राजपुर में आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में उक्त विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा ने आठवीं कक्षा के ही छात्र पर छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. लड़की का आरोप था की उसी के विद्यालय के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र लच्छीपुर निवासी आकाश कुमार मांझी द्वारा पिछले कुछ दिनों से छेड़ाखानी कर रहा था. जिसकी शिकायत अपने स्कूल में की थी.
गुरुवार को ऐसा ही हुआ जिस पर छात्रा ने अपने शिक्षक से शिकायत की जिस पर शिक्षक द्वारा दंड स्वरूप आरोपित लड़के को एक दो थप्पड़ दे दिये. जिससे नाराज लड़के ने स्कूल से बाहर आकर लड़की की पिटाई कर दी. इसके बाद छात्रा ने रोते हुए थाने पहुंच गयी व अपनी आप बीती सुनाई. इस मामले में छात्रा ने लिखित आवेदन भी दिया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की आवेदन मिला है जांच कर आरोपित छात्र पर कार्रवाई की जायेगी.