लापरवाही. आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाईवे-89 को घंटों तक किया जाम
Advertisement
पिकअप ने छात्रों को रौंदा, दो घायल
लापरवाही. आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाईवे-89 को घंटों तक किया जाम सिसवन : सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे पर चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत नवादा गांव के समीप दो छात्रों को एक पिकअप वैन ने रौंद दिया. जिससे दोनों छात्र जख्मी हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने यह देख आक्रोशित हो गये और सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे को जाम […]
सिसवन : सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे पर चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत नवादा गांव के समीप दो छात्रों को एक पिकअप वैन ने रौंद दिया. जिससे दोनों छात्र जख्मी हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने यह देख आक्रोशित हो गये और सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे को जाम कर ब्रेकर लगाने की मांग पर अड़ गये. वहीं घायलों को चैनपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि क्षेत्र के बखरी गांव निवासी व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष जगलाल ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार एवं एमएच नगर थाना क्षेत्र के हुसैना बंगरा गांव निवासी प्रदीप शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र दीपक शर्मा दोनों छात्र चैनपुर से शुक्रवार की सुबह कोचिंग कर घर जा रहे थे. तभी सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे के नवादा गांव समीप पीछे से ही आ रही तेज रफ्तार में एक पिकअप वैन ने दोनों छात्रों रौंद दी. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल छात्रों को चैनपुर अस्पताल लाये.
जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल छात्रों को देख लोग आक्रोशित हो गये और सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे को जाम कर अभिलंब प्रशासन से ब्रेक लगवाने की मांग करने लगे. इधर पिकअप चालक को हुसैना बंगरा गांव के लोगों ने धर दबोचा. इधर वीडिओ रंजीत कुमार सिंह एवं सिसवन थाना व चैनपुर ओपी थाना प्रशासन ने आक्रोशित को लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement