23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव रोशन हत्याकांड में हुई सुनवाई, सम्मन निर्गत

सीवान : जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई शुक्रवार को हुई. विशेष अदालत के सेशन अदालत में दो मामलों की सुनवाई की गयी, जबकि शेष छह मामले मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई की गयी. विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की […]

सीवान : जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई शुक्रवार को हुई. विशेष अदालत के सेशन अदालत में दो मामलों की सुनवाई की गयी, जबकि शेष छह मामले मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई की गयी. विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड मामले में दोनों पक्षों ने अपना-अपना तर्क प्रस्तुत किया. अदालत ने मामले के अन्य गवाहों की गवाही हो जाने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता पर गवाही के लिए सम्मन निर्गत कर दिया.

अदालत ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक के पुत्र सोनू हत्याकांड मामले में भी सभी गवाहों पर एक बार फिर सम्मन निर्गत करते हुए गवाही की तिथि पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश अभियोजन पक्ष को दिया. उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में छह मामलों में सुनवाई की गयी. अदालत में वाहन चोरी, जेल के अंदर रुपयों की बरामदगी, आर्म्स एक्ट के मामले के अंतर्गत आये मामलों की संक्षिप्त सुनवाई की गयी. अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह , रघुवर सिंह एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे.

राजीव रोशन हत्याकांड
जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में हुई सुनवाई
मुहम्मद शहाबुद्दीन के आठ मामलों की सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें