अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटाया जाम
Advertisement
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटाया जाम आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम पचरुखी : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम अज्ञात स्काॅर्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध युवक की मौत हो गयी. मृतक गांव का ही 60 वर्षीय शिवरतन यादव बताया जा रहा है. घटना की […]
आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम
पचरुखी : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम अज्ञात स्काॅर्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध युवक की मौत हो गयी. मृतक गांव का ही 60 वर्षीय शिवरतन यादव बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये. उसके बाद छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी, मुख्य सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसआई उमेश प्रसाद, राम विनय सिंह आदि ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने के साथ ही अज्ञात चालक की तलाश करने का आश्वासन दिया. लेकिन लोग देर तक ब्रेकर बनाने व मुआवजा की मांग पर अड़े रहे.
इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों के अलावा बीडीओ व सीओ को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ गिन्नीलाल प्रसाद ने मृतक के परिजन को नियमानुकूल उचित मुआवजा व सड़क पर ब्रेकर बनाने के लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement