महाराजगंज : प्रखंड के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन से संबंधित 2016-17 व 2017-18 के लाभार्थियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल के एसडीओ मंजीत कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में पीएम आवास योजना के अंतर्गत जिन लाभुकों को आवास आवंटित है उन्हें किसी बिचौलिया के बहकावे में नहीं आना है. आवास की राशि सीधे लाभुक के खाते में जायेगी.
25 वर्गमीटर में आवासीय कमरा, स्वच्छ रसोई का निर्माण करये जाना है. लाभुक अपने पास से भी पैसा लगा कर और बेहतर घर बना सकते हैं. एसडीओ ने कहा जिस चयनित लाभुक के पास आवास के लिए भूमि नहीं है उन्हें राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा भूमि उपलब्ध करानी है . आवास का निर्माण भूकंपरोधी होगा. लाभुक को एक लाख 20 हजार रुपये तीन किस्त में भुगतान मिलेगा. इसमें पहली किस्त 50 हजार, दूसरा किस्त 40 हजार व तीसरी किस्त 30 हजार की होगी.
जल्दी घर निर्माण कर लेने वालों को 12 हजार की राशि शौचालय निर्माण के लिए दी जायेगी. मकान निर्माण में अपने से मजदूरी का काम करने पर 90 दिनों की मजदूरी जोड़ कर अकुशल मजदूर का भुगतान भी लाभुक को कर दिया जायेगा. घर का निर्माण 12 माह के अंदर नहीं करने पर दी गयी सहायता राशि की वसूली की कार्रवाई भी की जा सकती है. कार्यशाला में बीडीओ रवि कुमार, सीओ रविराज, लकड़ीनबीगंज के बीडीओ संदीप कुमार के अलावे पंचायत के आवास सहायक व लाभुक उपस्थित थे .
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन से संबंधित दी गयी जानकारी
कार्यशाला का हुआ आयोजन