सीवान : नगर के अस्पताल रोड के डॉक्टर को मोबाइल पर गोली मारने की धमकी देने के मामले में आरोपित को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिकित्सक डॉ शहनवाज आलम ने मोबाइल पर गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद चिकित्सक ने तत्काल नगर थाने को सूचना दी. तत्काल मौके पर पहुंच नगर थाना पुलिस कार्रवाई में जूट गयी.
फिर मोबाइल ट्रैक के आधार पर एसआई रविकांत दुबे ने जाल बिछाया. आरोपित को तत्काल धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा का रहने वाला है. पुलिस उसके मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. अभी चिकित्सक से उसके किसी दुश्मनी की बात सामने नहीं आयी है. उसके लोकल थाने से भी इनपुट मंगाया गया है. आरोपित को जेल भेज दिया है.