सीवान : होली पर्व को लेकर शराब तस्करों द्वारा शराब की खेप मंगाया जा रहा है ताकि होली पर्व में इसे कीमती मूल्य पर बेचा जा सके. शराब पंजाब, हरियाणा, यूपी सहित अन्य राज्यों से मांगायी जा रही है और प्रतिदिन छापेमारी कर उत्पाद विभाग शराब बरामद कर रहा है. गुरुवार की रात में उत्पाद विभाग के एएसआई मनोज कुमार राय ने मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगला गांव के समीप से एक ट्रक पर लदे चोकर की बोरा के नीचे छीपाकर रखे 15 लाख मूल्य की विदेशी शराब को बरामद किया है.
इस दौरान चालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ट्रक को भी जब्त किया. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब मंगाया जा रहा है. जिसके बाद एएसआई मनोज कुमार राय ने ट्रक की जांच शुरू किया तो पहले 100 बोरा चोकर मिला. इसी ट्रक के नीचे डिक्की बना कर करीब 150 कार्टन पंजाब का शराब रखा हुआ था. इस दौरान चालक फखरूद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया. जो राजस्थान के भरतपुर जिला के रहने वाला है. उसे उत्पाद विभाग ने जेल भेज दिया.
चोकर की आड़ में होली को लेकर मंगायी जा रही थी शराब
मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा गांव के समीप से उत्पाद विभाग ने की बरामद