जिले के उगो-कुसहरा व हरिहर छपरा में पसरा सन्नाटा
Advertisement
गुजरात के वलसाड में लोहे की भट्ठी फटी, सीवान के दो की मौत
जिले के उगो-कुसहरा व हरिहर छपरा में पसरा सन्नाटा पत्नी सहित परिजन शव लेने गुजरात रवाना सिसवन : गुजरात के वलसाड शहर स्थित प्राइवेट लोहा फैक्टरी में लोहा गलाने वाली भट्ठी के अचानक फटने से सीवान जिले के चार मजदूर जख्मी हो गये. इसमें घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गयी. मरने वाले में […]
पत्नी सहित परिजन शव लेने गुजरात रवाना
सिसवन : गुजरात के वलसाड शहर स्थित प्राइवेट लोहा फैक्टरी में लोहा गलाने वाली भट्ठी के अचानक फटने से सीवान जिले के चार मजदूर जख्मी हो गये. इसमें घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गयी. मरने वाले में सिसवन थाने के हरिहर छपरा गांव की चंद्रिका राम के पुत्र राजेश राम शामिल हैं. वहीं दूसरा आंदर थाने के उगो-कुसहरा गांव का एक मजदूर शामिल है. हरिहर छपरा गांव में जैसे ही मंगलवार की सुबह परिजनों की राजेश की मौत की खबर मिली कि मानो पहाड़-सा टूट पड़ा. यह खबर सुन पत्नी रजांती देवी के मानो पांव तले जमीन ही खिसक गयी हो. बार-बार केकरा सहारे जियेम हम कह बेहोश हो जा रही थी.
वहीं, कहीं बच्चे, दहाड़ मारकर रो रहे थे. सबसे बड़ी बेटी की दांत पर दांत लग रहा था, तो वहीं दो मासूम बच्चे, पापा पापा कह कर रो रहे थे, वहीं दो मासूम बच्चे 10 वर्षीय अंकित कुमार, 4 वर्षीय आयुष कुमार, पापा का ही रट लगाए हुए थे, तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी प्रियंका कुमारी हमार पापा के कहीं से ला द लोग, कह-कह कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी, वहीं प्रियंका कुमारी कल से कैसे देगी मैट्रिक का परीक्षा, कैसे परीक्षा में लिख पायेगी, सबके मन में एक ही सवाल उठ रहे थे क्योंकि किसी समय गुजरात से राजेश का शव गांव पहुंचेगा.
बेटी के हाथ पीले करने की हसरत रही अधूरी
राजेश बेटी की मैट्रिक का एग्जाम दिला कर बेटी का हाथ पीला करना चाहते थे. आर्थिक तंगी सता रही थी. बेटी की परीक्षा, बच्चों की पढ़ाई, फिर शादी की चिंता को लेकर तीन माह पूर्व ही अपने रिश्तेदारों के साथ गुजरात के वलसाड शहर में मजदूरी करने गये थे जहां उन्हें ही क्रूर काल ने अपने आगोश में ले लिया. सभी पड़ोसी, रिश्तेदार मोबाइल द्वारा समय-समय पर सूचना लेने में जुटे थे. परिजन शव लाने के लिए गुजरात रवाना हो गये थे. वहीं इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. सभी की जुबान पर एक ही बात थी कि राजेश व्यावहारिक लड़का था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement