सीवान : बेंगलुरु के काशोनली में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से सीवान के तीन मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं नौ घायल हो गये. हादसा गुरुवार को दोपहर बाद करीब चार बजे हुआ. मृतकों में सीवान जिला के छपिया बुजुर्ग गांव निवासी दो भाइयों अनवर अंसारी (20 वर्ष) व हजरत अली (19 वर्ष) के साथ गांव का ही शेर मोहम्मद (23 वर्ष) शामिल है.
इस घटना में शेर मोहम्मद का एक भाई मोहरम गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. रविवार की देर शाम तक शवों के गांव पहुंचने की संभावना है. बेंगलुरु के कसवानाहल्ली में एक इमारत को व्यावसायिक भवन का रूप देने के लिए निर्माण चल रहा था. इसी दौरान इमारत ढह गयी. बताया जाता है कि इमारत की नींव पहले से ही कमजोर थी और उस पर पांच मंजिल बना दिये गये.