22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में इमारत गिरने से सीवान के तीन लोगों की मौत

सीवान : बेंगलुरु के काशोनली में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से सीवान के तीन मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं नौ घायल हो गये. हादसा गुरुवार को दोपहर बाद करीब चार बजे हुआ. मृतकों में सीवान जिला के छपिया बुजुर्ग गांव निवासी दो भाइयों अनवर अंसारी (20 वर्ष) व हजरत अली (19 वर्ष) के साथ […]

सीवान : बेंगलुरु के काशोनली में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से सीवान के तीन मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं नौ घायल हो गये. हादसा गुरुवार को दोपहर बाद करीब चार बजे हुआ. मृतकों में सीवान जिला के छपिया बुजुर्ग गांव निवासी दो भाइयों अनवर अंसारी (20 वर्ष) व हजरत अली (19 वर्ष) के साथ गांव का ही शेर मोहम्मद (23 वर्ष) शामिल है.

इस घटना में शेर मोहम्मद का एक भाई मोहरम गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. रविवार की देर शाम तक शवों के गांव पहुंचने की संभावना है. बेंगलुरु के कसवानाहल्ली में एक इमारत को व्यावसायिक भवन का रूप देने के लिए निर्माण चल रहा था. इसी दौरान इमारत ढह गयी. बताया जाता है कि इमारत की नींव पहले से ही कमजोर थी और उस पर पांच मंजिल बना दिये गये.

घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन बल, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने का काम शुरू किया. मलबे में फंसे 10 मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.
जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गयी. इसके अलावा दो और मजदूरों को निकाला गया, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इधर, तीन युवकों की मौत व एक के घायल होने की सूचना के बाद छपिया बुजुर्ग गांव में कोहराम मच गया. सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव ने कर्नाटक सरकार से संपर्क कर मुआवजे की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें