15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को छोड़ दूसरे के साथ रहने गयी विवाहिता को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया 164 के बयान के लिए दोनों को भेजा जायेगा छपरा दाउदपुर(मांझी) : दाउदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपरा के एक मकान में छापेमारी कर एक महिला तथा एक पुरुष को बरामद किया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी […]

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

164 के बयान के लिए दोनों को भेजा जायेगा छपरा
दाउदपुर(मांझी) : दाउदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपरा के एक मकान में छापेमारी कर एक महिला तथा एक पुरुष को बरामद किया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अपहरण की आशंका पर 26 दिसंबर, 2017 को कांड संख्या 239 में कोर्ट परिवाद दर्ज कराया था जिसमें न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता की तलाश में छानबीन शुरू की.
आखिरकार पुलिस मोबाइल सर्विलांस के तहत महिला को दूसरे के पति के साथ मंगलवार की सुबह छपरा के एक मकान से बरामद कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक अपहरण के नामजद आरोपित रसूलपुर थाना क्षेत्र के विरति बनपुरा गांव के निर्मल श्रीवास्तव के पुत्र प्रकाश श्रीवास्तव (विवाहित) को लक्ष्मीपुर की महिला उषा देवी के साथ बरामद किया है.
बताया जाता है कि प्रकाश की शादी एक वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. वहीं, उषा की शादी करीब दस वर्ष पूर्व अशोक पाल के साथ हुई थी. अशोक पाल के बाहर रहने के दौरान कई बार प्रकाश उषा की ससुराल आता-जाता था. इससे पूर्व उषा ने अपने पति के खिलाफ मारपीट व झगड़ा करने के कारण न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. बाद में पति व परिजन ने महिला के साथ समझौता कर केस उठवा दिया था. उषा दो बच्चों की मां है जिसके एक पुत्र आठ वर्षीय अंकित व दूसरा पुत्र 4 वर्षीय आयूष है.
वहीं अपहरण के आरोपित प्रकाश को एक पुत्र हुआ था जिसकी जन्म के बाद मौत हो गयी थी. इस संबंध में उक्त कांड के आईओ दारोगा जवाहर राम ने बताया कि प्रकाश व उषा एक ही गांव के है. इससे दोनों में पहले से प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है. बरामद दोनों विवाहित को 164 के बयान के लिए छपरा भेजा जायेगा. फिलहाल दोनों को हिरासत में रखा गया है. प्रकाश पेशे से प्राइवेट शिक्षक का काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें